IPL: इंडियन प्रीमियर लीग के अबतक के सफ़र में इन 5 वेस्टइंडीज़ के बल्लेबाज़ों ने मचाई है धूम

#1 क्रिस गेल (कोलकाता नाइट राइडर्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर)

आईपीएल मैचों में क्रिस गेल ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए अपनी धाक कायम की है और 101 मैचों में 3626 रनों के साथ पांच शतक लगाने में भी कामयाबी हासिल की है। इस दौरान उनकी औसत 41.20 और स्ट्राइक रेट 150 की रही। क्रिस गेल आईपीएल लीजेंड हैं और आईपीएल में विदेशी खिलाड़ियों के मामले में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। गेल ने 2008 में केकेआर के साथ अपनी आईपीएल की शुरूआत की थी लेकिन आरसीबी के लिए खेलते हुए उनके आईपीएल करियर में इजाफा दर्ज किया गया। केकेआर के लिए खेलते हुए क्रिस गेल कुछ खास कमाल नहीं दिया पाए लेकिन आरसीबी के लिए खेलते हुए क्रिस गेल ने झंड़े ही गाड़ दिए। गेल ने आईपीएल के 2011, 2012 और 2013 के सीजन में धूम मचाकर रखी और क्रमशः 608, 733 और 708 रन बनाए थे। इसके साथ ही आईपीएल में क्रिस गेल गेंदबाजों के लिए किसी खौफ से कमतर नहीं देखे जाते हैं। आईपीएल के 2011 और 2012 के सीजन में गेल ने ऑरेंज कैप भी जीती। हालांकि पिछले दो सीजन से गेल अपने नाम के मुताबिक प्रदर्शन करने में नाकाम साबित हुए हैं। वहीं इस सीजन के लिए आईपीएल में बिना बिके रह जाने से बचते हुए किंग्स इलेवन पंजाब ने नीलामी के अंतिम दौर में उन्हें अपने साथ शामिल किया है। लेखक:प्रांजल मेछ अनुवादक: हिमांशु कोठारी

App download animated image Get the free App now