#3 भारत बनाम इंग्लैंड – चैंपियंस ट्रॉफ़ी फ़ाइनल – साल 2013
ये मैच इंग्लैंड के बर्मिंघम में खेला गया था, चैंपियंस ट्रॉफ़ी के फ़ाइनल में मेज़बान इंग्लैंड और टीम इंडिया आमने सामने थी। इस मैच को जीतने के लिए दोनों टीमों ने जी जान लगा दी थी। इस मैच में बारिश का काफ़ी दख़ल रहा। आईसीसी ने इस मैच को छोटा करते हुए इसे 20 ओवर का कर दिया। भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में महज़ 129 रन ही बना पाया। इस मैच में विराट कोहली ने 43 रन की पारी खेली थी। इंग्लैंड के लिए ये मैच जीतना इतना मुश्किल नहीं लग रहा था, लेकिन धोनी हार मानने वालों में से नहीं थे। उन्होंने गेंदबाज़ी के लिए अपनी रणनीति तैयार कर ली थी। उन्होंने इशांत शर्मा पर भरोसा किया और इस गेंदबाज़ ने इंग्लैंड के रवि बोपारा और इयॉन मॉर्गन को आउट किया। इसके बाद बचा कुचा काम स्पिनर्स ने कर दिया और भारत को चैंपियंस ट्रॉफ़ी दिला दी। रविंद्र जडेजा को मैन ऑफ़ द मैच के अवॉर्ड से नवाज़ा गया।