#1 भारत बनाम श्रीलंका – वर्ल्ड कप फ़ाइनल – मुंबई - साल 2011
वानखेड़े में खेला गया ये फ़ाइनल मैच भारतीय फ़ैस के लिए सबसे यादगार पलों में से एक है। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए श्रीलंका ने 274 रन बनाए, जिसमें महेला जयवर्धने का शतक शामिल था। जवाब में भारत ने सचिन और सहवाग का विकेट जल्दी गंवा दिया था। इसके बाद गंभीर ने पारी को संभाला और 97 रन बनाए। आख़िर में धोनी ने युवराज के साथ मिलकर टीम इंडिया को शानदार जीत दिलाई थी। धोनी ने इस मैच में 91 रन बनाए थे और छक्का लगाकर टीम इंडिया को वर्ल्ड कप दिलाया था। धोनी ने भले ही टीम इंडिया को कई मैच जिताए हैं, लेकिन मुंबई में हासिल की गई ये जीत हमेशा याद की जाएगी। लेखक – तान्या रुद्र अनुवादक- शारिक़ुल होदा
Edited by Staff Editor