महिला क्रिकेट दर्शकों के लिए कभी भी रोमांचक नहीं रहा था लेकिन पिछले कुछ सालों में यह धारणा पूरी तरह से बदल गई है क्योंकि महिला खेल में कई गुना बढ़ोतरी हुई है। अब महिला खिलाड़ी काफी मजबूती से उभर कर आई हैं और खेल में किसी भी पुरुष की तरह गेंद को शानदार तरीके से हिट करने की क्षमता रखती हैं।
फील्डिंग के मानकों को अनदेखा न करते हुए महिला क्रिकेट में जल्दी रन बनाने की क्षमता से खेल देखने लायक बन रहा है। इसका अंदाजा पिछले महिला विश्व कप से ही लगाया जा सकता है जब हरमनप्रीत कौर ने सिर्फ 115 गेंदों का सामना करते हुए विस्फोटक बल्लेबाजी की थी और नाबाद 171 रनों की पारी को अंजाम दिया था। महिला बिग बैश लीग की शुरुआत ने भी निश्चित रूप से महिला क्रिकेटर्स के बीच प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा दिया है।
इसमें कोई संदेह नहीं है कि पुरुष क्रिकेट की तरह महिला क्रिकेट में भी कई खिलाड़ियों ने अपने खेल से खुद की अलग ही पहचान कायम की है।
आइए यहां ऑल टाइम 5 सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर्स पर डालते हैं एक नजर।