#4 झूलन गोस्वामी
1997 में ऑस्ट्रेलिया के विश्व कप जीतने के बाद से बेलिंडा क्लार्क को देखकर झूलन गोस्वामी ने खेलने की प्रेरणा हासिल की। उनसे प्रेरित होकर झूलन गोस्वामी ने एक लंबा सफर तय किया है। झूलन गोस्वामी पिछले कई सालों से महिला क्रिकेट में गेंदबाजी की कमान संभाली हुई हैं। अपनी शानदार गेंदबाजी के दम पर झूलन गोस्वामी विरोधी बल्लेबाजों के मन में खौफ बनी हुई है। वहीं झूलन गोस्वामी एकदिवसीय क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज भी हैं। टेस्ट मैचों में झूलन गोस्वामी की गेंदबाजी औसत 16 की है और खेल के छोटे प्रारूप में उनकी गेंदबाजी औसत 20 से थोड़ी ज्यादा है। ये औसत उनकी प्रतिभा और क्षमता को जाहिर करने के लिए काफी हैं। इसके अलावा, गोस्वामी एक निचले मध्यस्थ बल्लेबाज के तौर पर बल्ले से कमाल दिखाने में भी माहिर हैं और जरूरत पड़ने पर वो टीम के लिए रन स्कोर भी करती आईं हैं।