#3 बेलिंडा क्लार्क
ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट में बेलिंडा क्लार्क सर्वाधिक रन स्कोरर हैं। साल 1991 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने के 6 साल बाद 1997 में बेलिंडा क्लार्क दोहरे शतक लगाने वाली पहली क्रिकेटर बन गईं। डेनमार्क के खिलाफ विश्वकप के खेल गए मुकाबले में उन्होंने 155 गेंदों का सामना करते हुए 229 रनों की बेहतरीन पारी को अंजाम दिया। बेलिंडा क्लार्क मैदान पर आक्रामक स्ट्रोक लगाने के लिए जानी जाती हैं। साथ ही उनकी स्ट्राइक रोटेट करनी की क्षमता भी शानदार है। बेलिंडा क्लार्क ने ऑस्ट्रेलियाई टीम का 11 सालों तक नेतृत्व किया और दो बार विश्व कप फाइनल में टीम को जगह दिलाई। साल 2001 में विश्व कप फाइनल में हारने के बाद क्लार्क ने 2005 में भी विश्व कप में टीम की कमान संभाली और टीम को इस बार विश्व कप का खिताब जीता कर ही मानीं। क्रिकेट के दोनों प्रारूपों में उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की और अपने करियर में उन्होंने 45+ की औसत के साथ बल्लेबाजी करते हुए रन बटोरे।