#2 मिताली राज
भारतीय महिला क्रिकेट टीम का चेहरा मिताली राज सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर्स में से एक हैं। मिताली राज अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के दम पर विरोधी गेंदबाजों को पस्त करने में कामयाब साबित होती हैं। मिताली राज तब सुर्खियों में आईं जब उन्होंने साल 2002 में इंग्लैंड के खिलाफ 214 रनों की शानदार पारी खेली थी। मिताली राज अक्सर क्रीज पर टिक कर खेलती हैं और परिस्थितियों के अनुकूल खेल को ढालने की अपार क्षमता रखती हैं। मिताली राज ने भारतीय क्रिकेट टीम का नेतृत्व करते हुए साल 2005 और साल 2017 में विश्व कप के फाइनल तक टीम को पहुंचा दिया, लेकिन दुर्भाग्यवश दोनों ही बार वो टीम को खिलाब नहीं जीता पाईं। दोनों बार के फाइनल मुकाबले में टीम को क्रमश: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड से हार का सामना करना पड़ा। मिताली राज मैदान पर शांत स्वभाव के लिए जानी जाती हैं। मिताली ने भारत को लगातार चार एशिया कप खिताब भी जिताए हैं। मिताली के इन प्रदर्शनों के चलते भारत में महिला क्रिकेट के उदय को बल भी मिला।