#1 शार्लोट एडवर्ड्स
कुछ साल पहले की इंग्लैंड महिला टीम के खेल पर नजर दौड़ाई जाए तो जहन में जो पहला नाम आएगा वो होगा शार्लोट एडवर्ड्स का, इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान एडवर्ड्स महिला क्रिकेट में महान खिलाड़ी के तौर पर पहचानी जाती हैं। अपने 20 साल के लंबे क्रिकेट करियर में एडवर्ड्स ने करीब एक दशक तक इंग्लैंड टीम की कप्तानी की और टीम का नेतृत्व करते हुए उन्होंने टीम को आगे ले जाने की कोई कसर नहीं छोड़ी। विश्व कप जीतने से लेकर तीन बार एशेज़ (2008, 2013, 2014) जीतने तक उन्होंने अपनी कप्तानी में सब कुछ हासिल किया। 16 साल की उम्र में डेब्यू करने वाली शार्लोट एडवर्ड्स तब सुर्खियों में आईं जब उन्होंने साल 1997 में अपनी शानदार बल्लेबाजी का परिचय दिया और 12 शतक लगा डाले। उनकी महानता का परिचय इससे भी लगाया जा सकता है कि एडवर्ड्स ने महिला-पुरुष क्रिकेट के लिहाज से सबसे तेज 2500 रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है। उन्होंने टेस्ट में 44 की औसत और एकदिवसीय क्रिकेट में 38 की बल्लेबाजी औसत पर अपनी करियर का अंत किया। लेखक: मनोज शर्मा अनुवादक: हिमांशु कोठारी