#4 थॉमस वॉइड - बैट की चौड़ाई को लेकर हुआ विवाद
वैसे तो क्रिकेट के खेल में बल्ले को लेकर विवाद होना कोई नई बात नहीं है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत से पहले सन् 1771 में एक मैच में विशालकाय बल्ले को लेकर काफी विवाद छिड़ा था। यह मैच 25 सितंबर 1771 को चेर्ट्सी और हैंब्लेटन के बीच खेला गया था जिसमें थामस व्हॉइट एक ऐसे बल्ले का इस्तेमाल किया जिसकी चौड़ाई से पूरा स्टंप कवर हो जाता था। इस बल्ले को लेकर विपक्षी टीम ने एक पेटीशन भी दर्ज की थी जिसके बाद बल्ले के साइज को लेकर कुछ बदलाव किए गए।
#5 मैथ्यू हेडन - मंगूज बैट को लेकर आईपीएल में विवाद
दुनिया की सबसे मशहूर कैश लीग इंडियन प्रीमियर लीग में भी यह वाकया पहले घट चुका है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर मैथ्यू हेडन वैसे तो अपने दमदार शॉट्स के लिए विख्यात रहे हैं। लेकिन आईपीएल 2010 में मंगूज बैट का इस्तेमाल करने के कारण उनका नाता विवाद से जुड़ गया।
यह बल्ला देखने में आमतौर पर इस्तेमाल किए जाने वाले बल्ले जैसा ही था लेकिन इसका हैंडल बल्ले के निचले हिस्से से मुकाबले काफी बड़ा था, जो देखने में किसी बेसबॉल बैट की तरह लगता था। विवाद के बाद हेडेन ने कहा था कि उन्होंने इस बल्ले का इस्तेमाल इसलिए किया क्योंकि इस बल्ले से गेंद हिट करने के बाद तेजी से जाती है।
हेडन ने इस बल्ले से खेलते हुए एक पारी में 43 गेंदों में 93 रन बना दिए। हेडन की विस्फोटक पारी के बाद ही इस बल्ले को लेकर सोशल मीडिया से लेकर क्रिकेट पंडित तक चर्चा करने लगे। हालांकि इस बल्ले की एक खामी भी जिसके एहसास के बाद हेडन ने जल्द अपना बल्ला बदल लिया। दरअसल इस बल्ले से हिट करना तो आसान था लेकिन डिफेंस करना काफी मुश्किल।