#3. एकदिवसीय क्रिकेट में धोनी का रोहित शर्मा को बतौर ओपनर उतारना
एकदिवसीय क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाजों में से एक माने जाने वाले रोहित शर्मा ने अपना अंतरराष्ट्रीय पदार्पण 23 जून 2007 में आयरलैंड के खिलाफ किया था। रोहित शर्मा ने अपने करियर की शुरुआत बतौर मध्यक्रम बल्लेबाज के रूप में की थी। प्रतिभाशाली छवि वाले रोहित शर्मा ने अपने करियर के शुरुआती दिनों के दौरान काफी उतार-चढ़ाव देखे। 2011 में खराब प्रदर्शन के कारण उन्हें टीम से निकाल दिया गया था। लेकिन उन्होंने जल्द ही टीम में दमदार वापसी की।
2013 में रोहित शर्मा के करियर ने एक बेहतरीन मोड़ लिया जब 2013 की चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान भारत के तत्कालीन कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने रोहित शर्मा को शिखर धवन के साथ बतौर ओपनर पारी की शुरुआत करने को कहा। रोहित शर्मा ने बतौर ओपनर चैंपियंस ट्रॉफी में धुआंधार बल्लेबाजी की। उन्होंने हर मैच में भारत को एक शानदार शुरुआत दिलाई और भारत के चैंपियंस ट्रॉफी विजय अभियान में बेहद अहम योगदान दिया।
चैंपियंस ट्रॉफी के बाद से रोहित शर्मा का एक बेहतरीन ओपनर के तौर पर आगाज हुआ। रोहित शर्मा ने महेंद्र सिंह धोनी के इस फैसले के बारे में कहा कि बतौर ओपनर उतरना उनके क्रिकेट करियर का सबसे बेहतरीन निर्णय साबित हुआ और इस फैसले के बाद वह एक बेहतर बल्लेबाज बन सके। रोहित शर्मा एकदिवसीय क्रिकेट में सर्वाधिक तीन दोहरे शतक लगाने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं। साथ ही एकदिवसीय क्रिकेट इतिहास में सर्वाधिक उच्चतम रन का रिकॉर्ड भी रोहित शर्मा के ही नाम है।