अपना दिन होने पर, वह गेंद पर से चमड़ा उधेड़ने की हिम्मत रखते थे और नहीं होने पर शांत रहकर अपने साझेदार गॉर्डन ग्रीनीज को विस्फोटक बल्लेबाजी करते देखते थे। ऐसे थे डेस्मंड हेंस। बेंसन एंड हेजेस वर्ल्ड सीरीज कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ निर्णायक फाइनल में 179 रन के लक्ष्य का पीछा करते समय हेंस अपने रंग में जरा भी नजर नहीं आए। माइकल होल्डिंग की घातक गेंदबाजी ने ऑस्ट्रेलिया को 178 रन पर रोक दिया था और वेस्टइंडीज को मैच व सीरीज जीतने के लिए समझदारी से बल्लेबाजी करने की जरुरत थी। मगर वेस्टइंडीज के जल्द ही दो विकेट गिर गए और हेंस ने क्रीज पर जमकर टीम को सुरक्षित करने का फैसला कर लिया। उन्होंने विव रिचर्ड्स के साथ मिलकर टीम को जीत दिलाई। विव ने भी 76 रन की पारी खेली जिसमें 4 चौंके जमाए। हेंस भी 76 रन पर नाबाद रहे लेकिन इस मैच में केवल 10 बाउंड्री ही लगी थी।