#1) 1994 में भारत के खिलाफ एडम परोरे, 138 गेंदों में 96 रन कीवी विकेटकीपर भले ही संन्यास लेने के बाद माउंट एवरेस्ट पर चढ़े हो, लेकिन 28 अक्टूबर 1994 को एक बाउंड्री भी हासिल करना उनके लिए किसी माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई करने से कम नहीं था, उस दिन तो वह पूरी तरह असफल रहे। तब 23 वर्षीय परोरे भारत के खिलाफ जल्दी बल्लेबाजी करने के लिए उतरे और टीम को दो विकेट की खराब स्थिति से उबारने में जुट गए। दूसरे चोर पर केन रदरफोर्ड वड़ोदरा के दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रहे थे। केन ने 105 गेंदों में 108 रन की करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली। वहीँ परोरे एक बाउंड्री लगाने के लिए तरस गए जबकि उन्होंने केन के साथ 180 रन की साझेदारी की। परोरे क्रीज पर टिके रहे लेकिन बाउंड्री नहीं लगा पाए। वह इसी के साथ अपने करियर का डेब्यू शतक लगाने से भी चूक गए। परोरे की 96 रन की पारी वन-डे में आज भी सर्वश्रेष्ठ पारी है, जिसमें बल्लेबाज एक भी बाउंड्री नहीं लगा पाया हो।