#4 विकेटकीपर बल्लेबाज़
ऋद्धिमान साहा वर्तमान में भारत में सबसे सुरक्षित विकेटकीपर है, लेकिन आधुनिक युग में विकेटकीपर के लिए भी बल्लेबाज के रूप में टीम में जगह बनाने में सक्षम होना आवश्यक है। वह सिर्फ 30 की औसत के साथ इस पहलू में बड़े अवसरों पर विफल रहे है। जडेजा और अश्विन उनके जितने ही अच्छे हैं और भुवनेश्वर कुमार ने विदेश में उनसे भी बेहतर प्रदर्शन दिया है। भारत में खेलते समय साहा के स्थान पर कभी सवाल नहीं उठाया जा सकता क्योंकि विकेट कीपिंग के लिए कठोर परिस्थितियों में वह न केवल श्रेष्ठ रहे है बल्कि कई बार अद्भुत भी साबित हुए है। इंग्लैंड में जहां विकेटकीपिंग उतनी मुश्किल नहीं है ऐसे में बेहतर बल्लेबाज उससे ज्यादा महत्वपूर्ण हो सकता है। उनकी चोट ने दिनेश कार्तिक के लिए दरवाजे भी खोल दिए हैं (जिन्हें अफगानिस्तान टेस्ट के लिए शामिल किया गया है)। कार्तिक एक अच्छे कार्यकाल से गुज़र रहे हैं और अफगानिस्तान के खिलाफ एक अच्छा टेस्ट मैच उसे साहा से आगे बढ़ने के क्रम में मदद सकता है। साहा की जगह खतरे में पड़ने का एक अन्य कारण यह है कि भारत 5 बल्लेबाजों के साथ जाना पसंद करता है तो इस मामले में वे अपने विकेटकीपर और ऑलराउंडर्स की बल्लेबाजी पर काफी निर्भर करेगा।