Ajit Agarkar Should Give Answers of These 5 Questions in PC: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के स्क्वाड का ऐलान 18 जनवरी को होगा। इसी के साथ इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए भी टीम घोषित होगी। मुंबई में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर प्रेस कांफ्रेंस करेंगे और इसी दौरान स्क्वाड का ऐलान होना है। टीम को घोषित किए जाने के बाद रोहित और अगरकर मीडिया के सवालों के जवाब भी देते हुए नजर आएंगे।
आइए जानते हैं उन 5 सवालों के बारे में जिनका जवाब अजीत अगरकर को प्रेस कांफ्रेंस में जरूर देना चाहिए।
5. जसप्रीत बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी में कितने मैच खेलेंगे
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी मैच के दौरान चोटिल हो गए थे, जिसकी वजह से उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में गेंदबाजी भी नहीं की थी। इसी इंजरी के चलते बुमराह के चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने को लेकर संशय बना हुआ है। कुछ रिपोर्ट्स में ऐसा भी दावा किया गया है कि बुमराह टूर्नामेंट के शुरुआती मैच नहीं खेलेंगे। अजीत अगरकर को प्रेस कांफ्रेंस में बुमराह की इंजरी के बारे में पूरी जानकारी देनी होगी और बताना होगा कि क्या वो चैंपियंस ट्रॉफी में पूरे मैच खेलेंगे या नहीं।
4. भारतीय टीम रोहित शर्मा और विराट कोहली का भविष्य
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद से अटकलें लगाई जा रही हैं कि शायद विराट कोहली और रोहित शर्मा शायद वनडे या फिर टेस्ट से संन्यास ले सकते हैं। अगरकर को इस बारे में जरूर क्लियर जवाब देना होगा कि इन दोनों दिग्गजों एक टीम इंडिया में भविष्य क्या है।
3. वनडे में टीम इंडिया का विकेटकीपर बैटर के रूप में पहली पसंद
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में और चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में पहली पसंद कौन होगा, इसे लेकर भी अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है। ऋषभ पंत को इस भूमिका में देखे जाने के ज्यादा आसार हैं, लेकिन उनका हालिया फॉर्म काफी खराब रहा है। ऐसे में हो सकता है कि टीम मैनेजमेंट किसी अन्य खिलाड़ी को ये जिम्मेदारी सौंप दे।
2. चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम की रणनीति क्या रहेगी
पिछले कुछ समय से भारतीय टीम का प्रदर्शन काफी शर्मनाक रहा है, जिसकी वजह से खिलाड़ियों का मनोबल भी गिरा हुआ है। ऐसे में ये भी देखने वाली बात होगी कि टीम मीटिंग में चैंपियंस ट्रॉफी के लिए कोई रणनीति तय की गई है या नहीं।
1. चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन के बाद क्या गौतम गंभीर के खिलाफ लिया जाएगा एक्शन
रिपोर्ट्स के मुताबिक,चैंपियंस ट्रॉफी में भी अगर भारतीय टीम का फ्लॉप प्रदर्शन जारी रहता है, तो इसका असर गौतम गंभीर की कुर्सी पर भी पड़ सकता है। अजीत अगरकर इस खबर के पीछे की सच्चाई के बारे में भी जरूर बताना चाहिए।