#4 ऋद्धिमान साहा का बतौर बल्लेबाज़ लचर प्रदर्शन
महेंद्र सिंह धोनी के टेस्ट से संन्यास लेने के बाद उनकी जगह क़रीब क़रीब ऋद्धिमान साहा ने हासिल कर ली है। और वह लगातार भारतीय टेस्ट टीम के नंबर-1 विकेटकीपर बने हुए हैं, विकेट के पीछे साहा का प्रदर्शन शानदार रहा है उसका सबूत केपटाउन में भी देखने को मिला। जब उन्होंने 10 शिकार करते हुए भारत के पहले और दुनिया के सिर्फ़ 5वें विकेटकीपर बन गए। लेकिन विकेट के सामने यानी बल्ले से साहा ने ज़्यादातर मौक़ों पर निराश किया है, कुछ यही हाल केपटाउन में भी देखने को मिला जब ज़रूरत थी वह टिककर खेलें और दूसरे बल्लेबाज़ों का साथ दें। पर साहा ने पहली पारी में जहां खाता तक नहीं खोला तो दूसरी पारी में अहम मौक़े पर अपनी विकेट गंवा दी, उन्होंने मैच में सिर्फ़ 8 रन बनाए।
Edited by Staff Editor