SAvIND: केपटाउन टेस्ट में टीम इंडिया की हार के 5 बड़े कारण

AJINKYA

#3 तीसरे दिन आई बारिश के बाद पिच का मिज़ाज बदलना

CAPETOWN RAIN

भारतीय गेंदबाज़ों ने पहली पारी में भी शानदार प्रदर्शन किया था जब पहले ही दिन प्रोटियाज़ को 286 रनों पर समेट दिया था। हालांकि पहली पारी में भी गेंदबाज़ों को बल्लेबाज़ों का साथ नहीं मिला था और अगर हार्दिक पांड्या ने 93 रनों की पारी नहीं खेली होती तो शायद भारत पर पारी की हार का संकट भी मंडरा रहा होता। पांड्या की पारी ने भारत को मैच में बनाए रखा और फिर तीसरे दिन हुई मूसलाधार बारिश ने एक भी गेंद नहीं फेंकने दी। बारिश का असर ये हुआ कि पिच पर नमी आ गई और घास उग आई थी जिसका फ़ायदा भारतीय गेंदबाज़ों ने चौथे दिन के पहले सत्र में 8 विकेट लेते हुए उठाया। पर इस पिच पर नमी अभी भी बरक़रार थी जिसे प्रोटियाज़ गेंदबाज़ों ने बख़ूबी इस्तेमाल करते हुए टीम इंडिया को 135 रनों पर ढेर कर दिया।