5 बड़े रिकॉर्ड्स जिन्हें 2017 में रोहित शर्मा ने तोड़ा

rohitcover

#3 वनडे में सर्वाधिक दोहरे शतक (3)

rohit3

मोहाली में श्रीलंका के खिलाफ खेल गये वनडे में रोहित ने एक और दोहरा शतक जड़कर एक महानतम रिकॉर्ड बना दिया, यह उनके वनडे करियर का तीसरा दोहरा शतक है। यह एकदिवसीय क्रिकेट में किसी भी बल्लेबाज द्वारा लगाये गये दोहरे शतक की अधिकतम संख्या है। सचिन तेंदुलकर, वीरेंदर सहवाग, क्रिस गेल और मार्टिन गप्टिल के नाम एक-एक दोहरा शतक है। 2013 में रोहित ने बैंगलोर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला दोहरा शतक बनाया। अगले वर्ष में उन्होंने कोलकाता में श्रीलंका के खिलाफ एक और दोहरा शतक जड़ दिया। 173 गेंदों में 264 रनों का स्कोर खड़ा करते हुए रोहित एकदिवसीय मैचों में 250 रनों का पार करने वाले पहले खिलाड़ी बन गये और उनका 264 का स्कोर अब भी वनडे में किसी खिलाड़ी का सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर हैं। उनका तीसरा दोहरा शतक 2017 में मोहाली में आया, जिसमें उन्होंने 153 गेंदों में नाबाद 208 रन बनाए थे। ऐसा नहीं लगता है कि यह रिकॉर्ड जल्द टूटने वाला है।