5 बड़े रिकॉर्ड्स जिन्हें 2017 में रोहित शर्मा ने तोड़ा

rohitcover

#4 बतौर कप्तान सर्वाधिक आईपीएल ट्रॉफी (3)

ipl

मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी के लिए 2017 का साल एक और सफलतम वर्षों में एक रहा। 2013 में रोहित शर्मा को कप्तान के रूप में नियुक्त करने के बाद टीम के भाग्य ने नाटकीय रूप से बदलाव लिया और मुंबई इंडियंस ने 5 वर्षों में से 3 क्रमशः 2013, 2015, 2017 आईपीएल खिताब जीते। यह लीग में किसी भी टीम द्वारा सबसे अधिक आईपीएल जीत है। चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के पास दो आईपीएल ट्रॉफी है। रोहति तीसरा खिताब अपने नाम करने वाले पहले कप्तान बन गये, जब मुंबई इंडियंस ने फाइनल में 1 रन से राइजिंग पुणे सुपरजाइंट को हराकर 2017 संस्करण खिताब जीता। एमएस धोनी और गौतम गंभीर ने अपनी टीमों को दो-दो बार विजेता बनाया है। रोहित का आईपीएल में बतौर कप्तान जीत प्रतिशत दूसरा सबसे ज्यादा जीत प्रतिशत है जिन्होंने आईपीएल के 50 मैचों में कप्तानी की है। यह सचिन तेंदुलकर की तुलना में थोड़ा कम है, जिनका 51 आईपीएल मैचों में बतौर कप्तान जीत प्रतिशत 60.78 का रहा है।

App download animated image Get the free App now