#5 एकदिवसीय में 150 या उससे अधिक का स्कोर
मोहाली में 208 रनों के स्कोर के साथ रोहित शर्मा, सचिन तेंदुलकर और डेविड वॉर्नर के बाद तीसरे ऐसे खिलाड़ी बन गये जिनके नाम एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा 150 से अधिक का स्कोर है। इससे पहले सचिन तेंदुलकर भारत के इकलौते ऐसे खिलाड़ी है जिसने सबसे ज्यादा 5 बार 150 से अधिक का स्कोर बनाया है। इस साल जनवरी की शुरुआत में डेविड वॉर्नर ने पाकिस्तान के खिलाफ 179 बनाकर सचिन के रिकॉर्ड की बराबरी की। जिसके बाद रोहित इस साल तीसरा दोहरा शतक लगाकर इस रिकॉर्ड के बराबर आ गये। वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल और श्रीलंका के महान बल्लेबाज सनथ जयसूर्या 4 बार 150 से अधिक स्कोर के साथ इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर आते हैं। रोहित शर्मा के 150 या उससे अधिक रन एकदिवसीय मैचों में लगातार पांच वर्षों से आये हैं। उनके 150+ स्कोर हैं 2013 में 209 बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2014 में 264 बनाम श्रीलंका, 2015 में 150 बनाम दक्षिण अफ्रीका, 2016 में 171 बनाम ऑस्ट्रेलिया और 2018 में 208 बनाम श्रीलंका। दिलचस्प बात यह है कि भारत उन दोनों मौकों पर हार गया जब रोहित अपने 150 के स्कोर को 200 में बदलने में नाकाम रहे हैं। लेखक- विपुल गुप्ता अनुवादक- सौम्या तिवारी