Teams Target IPL Mega Auction 2025: वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे एक्साइटिंग टी20 लीग आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन अब ज्यादा दिन दूर नहीं है। 24 और 25 नवंबर को होने वाली खिलाड़ियों की इस सबसे बड़ी नीलामी में देश-विदेश के 1574 खिलाड़ियों ने अपना आवेदन किया है। जिसमें 400 से ज्यादा खिलाड़ी विदेशी तो वहीं 1100 से अधिक देशी खिलाड़ी हैं। ये तमाम खिलाड़ी अब मेगा ऑक्शन में नजर आएंगे।
आईपीएल 2025 के लिए हाल ही में रिटेंशन लिस्ट का ऐलान हुआ जिसमें कुल 46 खिलाड़ियों को रिटेन किया गया। सभी 10 टीमों ने अपने कुछ अहम खिलाड़ियों को रिटेन कर लिया लेकिन साथ ही अपने कुछ ऐसे खिलाड़ियों को रिलीज भी करना पड़ा, जिन्हें वो अपनी टीम में बरकरार रखना चाहते थे। तो चलिए आपको बताते हैं उन 5 टीमों के 5 खिलाड़ी, जिन्हें वो मेगा ऑक्शन में हर हाल में करना चाहेगी अपने नाम
5. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू- मोहम्मद सिराज
आईपीएल में फैंस की सबसे पसंदीदा टीमों में से एक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने रिटेंशन में 3 ही खिलाड़ी रिटेन किए। जिसमें मोहम्मद सिराज का नाम शामिल नहीं है। ये स्टार तेज गेंदबाज पिछले कुछ सालों से आरसीबी की टीम का अहम हिस्सा रहा है, लेकिन टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया। अब मेगा ऑक्शन में उन्हें हर हाल में हासिल करने की कोशिश करेगी।
4. कोलकाता नाइट राइडर्स- वेंकटेश अय्यर
2024 के सीजन की चैंपियन टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ने रिटेंशन में अपने सभी खिलाड़ियों को रिटेन कर दिया, लेकिन वो युवा ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर को रिटेन नहीं कर सके। अब मेगा ऑक्शन में पूरी संभावना है कि वो इस ऑलराउंडर के पीछे जाएंगे।
3. चेन्नई सुपर किंग्स- डेवॉन कॉनवे
मेगा टी20 लीग में 5 बार चैंपियन बन चुकी चेन्नई सुपर किंग्स ने भी रिटेंशन में अपने सभी प्रमुख खिलाड़ियों को बरकरार रखा है। लेकिन कुछ स्टार खिलाड़ियों को वो रिटेन नहीं कर सके। जिसमें एक नाम कीवी बल्लेबाज डेवॉन कॉनवे का भी है। इस स्टार बल्लेबाज को सीएसके अब मेगा ऑक्शन में हर हाल में टारगेट करना चाहेगी।
2. मुंबई इंडियंस- ईशान किशन
आईपीएल के इतिहास की सबसे सफलतम टीमों में से एक मुंबई पलटन ने अपनी रिटेंशन लिस्ट में सभी प्रमुख खिलाड़ियों को शामिल कर लिया है। जिसमें उन्होंने कप्तान हार्दिक से लेकर रोहित, बुमराह और सूर्या को भी रखा है, लेकिन वो इसमें विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को नहीं ले सके। अब मुंबई की नजरें बड़ी नीलामी के दौरान ईशान पर होंगी और वो हर कीमत पर उन्हें हासिल करना चाहेगी।
1. राजस्थान रॉयल्स- जोस बटलर
2008 में शुरू हुए आईपीएल के पहले ही सीजन की सरताज राजस्थान रॉयल्स हल्ला बोलने को तैयार है। संजू सैमसन की कप्तानी में इस टीम के रिटेंशन खिलाड़ी पूरे हो चुके हैं, लेकिन सबसे हैरान करने वाली बात ये रही कि उन्होंने इंग्लिश स्टार बल्लेबाज जोस बटलर को रिटेन नहीं किया। अब रॉयल्स अपने सबसे बड़े मैच विनर रहे इस खिलाड़ी मेगा ऑक्शन के दौरान लेने की पूरी कोशिश करेगी।