5 अंतर्राष्ट्रीय स्टार क्रिकेटर जो आईपीएल में रहे असफल

mathews-1463139571-800

रवि बोपारा bopara-1463139628-800 इंग्लिश एस्टाब्लिश्मेंट के मुताबिक रवि बोपारा ने अपनी प्रतिभा से न्याय नहीं किया है। वह गेंद के बेहतरीन टाइमिंग वाले बल्लेबाजों में आते हैं। इसके आलावा वह मध्यम गति के गेंदबाज़ और चुस्त फील्डर भी हैं। कुल मिलाकर टी-20 के कम्पलीट पैकेज हैं। साल 2009 में उन्हें किंग्स इलेवन पंजाब ने खरीदा था। लेकिन उसके बाद उनके अंतर्राष्ट्रीय करियर की तरह ही आईपीएल में भी उनमे लोगों दिलचस्पी लेना छोड़ दिया। उसके बाद वह सनराइजर हैदराबाद में आ गये, लेकिन उनकी फॉर्म यहां भी लचर साबित हुई और वह अपनी पिछली टीम की तरह ही यहां भी असफल साबित हुए। आईपीएल में बोपारा ने अपनी प्रतिभा और क्षमता के हिसाब से प्रदर्शन नहीं किया। आईपीएल में 24 मैचों में 29.50 के औसत और 117.21 स्ट्राइक रेट से 531 रन बनाये थे। गेंदबाज़ी में बोपारा ने 8.50 के इकॉनमी रेट से 11 विकेट लिए थे।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now