5 मौके जब बड़ी टीमों की बल्लेबाजी क्रम 2016 में हुई धराशाई

# 4 .
इंग्लैंड 64 /10 Vs बांग्लादेश, मीरपुर (दूसरा टेस्ट मैच) bangladesh-1483380502-800

पिछले साल जुलाई में पहले टेस्ट में बांग्लादेश के ख़िलाफ़ इंग्लैंड बेहतरीन जीत हासिल की थी लेकिन दूसरे टेस्ट में इस मज़बूत टीम को बांग्लादेश से एक बुरी हार का सामना करना पड़ा। एक तरफ टेस्ट सीरीज़ में बांग्लादेश के ख़िलाफ़ 1-0 से आगे होने के बाद इंग्लैंड की टीम क्लीन स्पीप का सपना संजोए थी। तो वहीं दूसरी ओर बांग्लादेश ने पहले मैच में हार से प्रेरणा लेकर दूसरे टेस्ट में बहुत ही बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया। तामिम एक़बाल के शतक की बदौलत पहली पारी में बांग्लादेश ने 220 रन बनाए। दूसरी पारी में इंग्लैंड अपने अंतिम क्रम की बल्लेबाज़ी की मदद से किसी तरह 24 रन की लीड ले पायी। वहीं तीसरी पारी में बल्लेबाज़ी करने आई बांग्लादेश की टीम ने अच्छी बल्लेबाज़ी की और इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 273 रन का लक्ष्य रखा। ख़ास बात ये थी कि इस टेस्ट मैच में अभी भी दो दिन का खेल बाकी था। एलिस्टेयर कुक और बेन डकेट ने मिलकर इंग्लैंड को 100 रन से ज्यादा की अच्छी शुरूआत दी लेकिन उसके बाद इंग्लैंड टीम बांग्लादेश की गेंदबाज़ी के चंगुल में फंस गयी। मेंहदी हसन और शाकिब अल हसन की बेहतरीन गेंदबाज़ी के सामने इंग्लैंड के बल्लेबाज़ असहाय हो गए और 164 रन पर पूरी इंग्लिश टीम ढ़ेर हो गयी और बांग्लादेश ने दूसरा टेस्ट मैच 108 रन से जीत कर अपने नाम कर लिया।