5 मौके जब बड़ी टीमों की बल्लेबाजी क्रम 2016 में हुई धराशाई

# 3
ऑस्ट्रेलिया 85 /10 Vs दक्षिण अफ्रीका, हॉबार्ट (दूसरा टेस्ट मैच) aus-vs-sa-1483380680-800

पांच मैच के टेस्ट मैच से उलट तीन मैचों वाले टेस्ट सीरीज़ मैच में अगर कोई टीम पहला टेस्ट मैच हार जाए तो उससे दबाव ज्यादा बढ़ जाता है और कोशिश करता है कि अगला मैच जीत कर सीरीज़ में बने रहे। गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया दुनिया के सबसे फॉस्ट पिचों में से एक पर्थ के मैदान पर अपना पहला टेस्ट मैच दक्षिण अफ्रीका से 177 रन से हार चुकी थी। दूसरे टेस्ट मैच में सीरीज़ में कमबैक करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम एक बार फिर लड़खड़ा गयी और पहली पारी में 85 रन कम स्कोर पर ही ऑल आउट हो गयी, जो टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पिछले 32 साल में सबसे कम का स्कोर था। प्रोटियाज़ के सामने कंगारू टीम की बल्लेबाज़ी कहीं भी टिकती नज़र नहीं आई। दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज़ बॉलर वर्नॉन फिलेंडर पांच विकेट लेकर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ी को ध्वस्त कर दिया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से केवल कप्तान स्टीव स्मिथ (48) ने ही थोड़ा बहुत प्रोटियाज़ गेंदबाज़ी का सामना किया। 11 में से 9 ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ तो दहाई के आकड़े तक भी नहीं पहुंच पाए। बारिश की वजह से खेल थोड़ी देर के लिए रोका भी गया, लेकिन ऑस्ट्रेलिया कभी भी मैच में वापसी करते हुए नहीं दिखाई दी। हालांकि दूसरी पारी में डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा और स्वीव स्मिथ ने कुछ अच्छी बल्लेबाज़ी भी की और इसी की बदौलत एक समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर दो विकेट पर 126 रन था लेकिन बाद में पूरी टीम 161 रन पर ही ढ़ेर हो गयी और अंत में ऑस्ट्रेलिया ये मैच एक पारी और 80 रन से हार गयी।