5 मौके जब बड़ी टीमों की बल्लेबाजी क्रम 2016 में हुई धराशाई

#2.
इंडिया 46 /9 Vs ऑस्ट्रेलिया, कैनबेरा (चौथा वनडे मैच) kane-richardson-1483381076-800

पांच वनडे मैच वाले इस सीरीज़ में ऑस्ट्रेलिया पहले से ही 3-0 से सीरीज़ में आगे थी। इस चौथे टेस्ट में दो भारतीय बल्लेबाज़ों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और इंडिया के सम्मान को फिर से वापस लाने की कोशिश की। मैच में भारतीय गेंदबाज़ी कमज़ोर थी जो कि गंभीर समस्या का विषय था क्योंकि ख़राब गेंदबाज़ी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 300 से ज्यादा का लक्ष्य भारत के सामने रखा। आरोन फिंच के शतक के बदौलत कंगारू टीम ने भारत के सामने जीत के लिए 349 रन का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दिया था। जवाब में भारत ने भी ज़बरदस्त शुरूआत की। भारत की ओर से शिखर धवन और विराट कोहली ने बेहतरीन शतकीय पारी खेली। लेकिन शिखर धवन के आउट होते ही भारतीय पारी लड़खड़ा गयी और मैच का रूख़ बदल गया। धवन के आउट होते ही ना केवल 212 रन की बेहतरीन साझेदारी टूटी बल्कि मैच में कंगारूओं के ख़िलाफ़ भारत के कमबैक करने का सपना भी टूट गया। एक समय था जब भारत को जीत के लिए 76 बॉल में 72 रन ही बनाने थे लेकिन एक विकेट गिरते ही मैच का पूरा पासा ही पलट गया और ऑस्ट्रेलिया मैच 25 रन से जीत गयी क्योंकि धवन के आउट होते ही इंडिया की बाकी टीम एक के बाद गिरती गई और कभी संभल ही नहीं पाई। ऑस्ट्रेलिया की ओर से केन रिचर्डसन ने 5 विकेट लेकर इंडिया की पारी ही ध्वस्त कर दी।

App download animated image Get the free App now