वेस्टइंडीज़ के ग्रोस आइलेट के नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और वेस्टइंडीज़ टीम के बीच दूसरा मैच खेला गया। शुरूआती बल्लेबाज़ी क्रम लड़खड़ाने के बाद ऋद्धिमान शाहा और रविचंद्रन अश्विन के शानदार 213 रन की साझेदारी की बदौलत टीम इंडिया ने पहली पारी में 353 रन बनाए। दूसरी पारी में वेस्टइंडीज़ की टीम भुवनेश्वर कुमार की गेंदबाज़ी के चक्रव्यूह में फंस गयी। भुवनेश्वर ने वेस्टइंडीज़ के पांच बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बनाया। गौरतलब है कि एक समय वेस्टइंडीज 4 विकेट पर 202 रन के स्कोर पर थी। लेकिन उसके बाद वेस्टइंडीज़ की पूरी टीम और 23 रन ही बना पायी और 225 रन पर ऑल आउट हो गई। बल्लेबाज़ी के कम अनुभव के कारण वेस्टइंडीज के आख़िरी 7 विकेट 23 रन बना कर ही ढ़ेर हो गयी। जिसकी बदौलत इंडिया को महत्वपूर्ण 128 रन की लीड मिल गयी। जिसने भारत को मैच जिताने अहम भूमिका अदा की और इस जीत की बदौलत चार टेस्ट मैच वाले इस सीरीज़ में भारत 2-0 से आगे हो गयी।