इंग्लिश क्रिकेट इतिहास के 5 सबसे बड़े विवादों पर एक नज़र

#3 केविन पीटरसन टेक्सगेट

केविन पीटरसन इंग्लैंड के महानतम खिलाड़ियों में से एक हैं लेकिन उनका विवादों से गहरा नाता है। अपने पूरे अंतरराष्ट्रीय करियर में कप्तान कोच और मैनेजमेंट से उनके संबंध अच्छे नहीं रहे हैं। साल 2012 में जब इंग्लैंड और दक्षिण अफ़्रीका के बीच सीरीज़ जारी थी तब पीटरसन का नाम विवादों में आया था। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड और पीटरसन के रिश्ते पहले से ठीक नहीं चल रहे थे क्योंकि लीड्स में टेस्ट ड्रॉ होने के बाद पीटरसन आईपीएल में हिस्सा नहीं ले पाए थे। ऐसी ख़बरें आईं कि पीटरसन ओर दक्षिण अफ़्रीकी टीम के खिलाड़ियों के बीच कुछ मोबाइल संदेशों का आदान-प्रदान हुआ था। कुछ संदेश ऐसे थे जिसमें पीटरसन ने इंग्लैंड के कप्तान एंड्रयू सट्रॉस को अपशब्द कहे थे। इसका नतीजा ये हुआ कि दूसरे टेस्ट में 149 रन की पारी खेलने की बावजूद पीटरसन को तीसरे टेस्ट से बाहर कर दिया गया।