#1 बॉडीलाइन सीरीज़
ये सिर्फ़ इंग्लिश क्रिकेट की ही नहीं विश्व क्रिकेट के 135 साल के इतिहास की सबसे विवादित घटना है। इसे में बॉडीलाइन की घटना कहा जाता है। साल 1932/33 की एशेज़ सीरीज़ के दौरान इंग्लिश कप्तान डग्लस जारडिन ने ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज़ सर डॉन ब्रैडमैन के ख़िलाफ़ रणनीति बनाई जो 139.14 के बल्लेबाज़ी औसत के हिसाब से खेल रहे थे। जारडिन ने सोचा कि अगर बैडमैन को हाई-बाउंस गेंद उनके सीने तक फेंकी जाएंगी तो उन्हें बॉल को खेलने में काफ़ी परेशानी होगी, यही सोचते हुए इंग्लैड के कप्तान ने अपने गेंदबाज़ों को ब्रैडमैन की पसलियों को निशाना बनाने को कहा। इस घटना को लेकर काफ़ी सवाल उठाए गए। ऑस्ट्रेलियन मीडिया ने इस घटना को ‘बॉडीलाइन’ का नाम दिया, इतना ही नहीं इस मैच में ब्रैडमैन के पास 5 फ़ील्डर लगाए गए थे और लेग स्टंप पर शॉर्ट पिच गेंदें फेंकी जा रही थी। जाहिर है इस मैच के दौरान विपक्षी खिलाड़ी की सुरक्षा से ज़बरदस्त खिलवाड़ हुआ। ब्रैडमैन को नर्वस ब्रेक डाउन की आशंका की वजह से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर पहला टेस्ट बीच में ही छोड़ना पड़ा, जिसकी वजह से इंग्लैंड ने ये सीरीज़ 4-1 से जीती और ब्रैडमैन का बैटिंग एवरेज गिरकर 56 पर आ गया था। लेखक- सोहम समद्दर अनुवादक- शारिक़ुल होदा