नासिर हुसैन की नकारात्मक रणनीति ने सचिन को दिया चकमा
इंग्लैंड क्रिकेट टीम में कई शानदार कप्तान हुए हैं। इन कप्तानों में एक कप्तान नासिर हुसैन भी थे। पूर्व कप्तान नासिर हुसैन को बहुत चतुर कप्तान के तौर पर जाना जाता था। टीम की जीत के लिए नासिर हुसैन किसी भी हद तक जाने को भी तैयार रहते थे। इसी तरह से साल 2000 में इंग्लैंड की टीम भारत के दौरे पर थी। भारत इस सीरीज में 1-0 से आगे थी। इसके बाद नासिर बैंगलुरु टेस्ट में भारतीय टीम को जल्द आउट करना चाहते थे। इस इरादे से उन्होंने एक चाल चली और उनके स्पिन गेंदबाज एश्ले जाइल्स को लेग स्टंप पर सभी गेंदे डालने को कहा।
गेंदबाज ने लेग स्टंप को ही निशाना बनाकर रखा और सचिन उनकी इस हरकत से काफी परेशान हो गए क्योंकि वो लेग स्टंप पर आ रही गेंदों पर रन नहीं स्कोर कर पा रहे थे। आखिर सचिन ने धैर्य ने खो दिया और वो स्टेप आउट करने के चक्कर में चकमा खा गए और अपने टेस्ट करियर में पहली बार स्टंप आउट हो गए।