भारतीय बल्लेबाजों का ध्यान भटकाने के लिए जेली बीन्स का इस्तेमाल
साल 2007 में भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड का दौरा किया। इस दौरे में भारतीय क्रिकेट टीम की कमान राहुल द्रविड़ के हाथों में थी। इस दौरे पर दूसरे टेस्ट मैच के दौरान इंग्लैंड ने एक खराब चाल चली, हालांकि ये चाल इंग्लैंड की टीम पर ही भारी पड़ी गई। दरअसल, इस मैच में जब जहीर खान बल्लेबाजी करने के लिए आए तो उन्होंने पिच पर जेली बीन्स चुइंगम देखी। इंग्लैंड की टीम ने ऐसा बल्लेबाजों का ध्यान भटकाने के लिए किया था। जहीर खान भी उनकी इस हरकत से थोड़ी परेशानी में दिखे लेकिन भारत को इसका किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ और आखिर में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को हराकर एक ऐतिहासिक जीत दर्ज की।
Edited by Staff Editor