ENG v IND: भारत और इंग्लैंड के बीच क्रिकेट इतिहास में हुए 5 बड़े विवाद

जब इयान बेल को धोनी ने वापस बुलाया गया

साल 2014 में भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज खेली गई। इस सीरीज के एक मैच के दौरान एक अनोखा नजारा देखने को मिला। दरअसल, इस मैच में इंग्लैंड की टीम बल्लेबाजी कर रही थी और इयोन मोर्गन और इयान बेल क्रीज पर मौजूद थे। इसके दौरान मॉर्गन फाइन लेग की तरफ शॉट खेला और अभिनव मुकुंद गेंद रोकने की कोशिश करने लगे। उधर बल्लेबाज भी रन दौड़ रहे थे लेकिन इस बीच इयान बेल को लगा कि गेंद बाउंड्री लाइन को छू गई और ये समझकर चायकाल का इशारा होने से पहले ही वो पैवेलियन की तरफ चले गए और तभी भारतीय टीम ने बेल को रन आउट कर दिया।

अंपायर ने भी बेल को विवादास्पद तरीके से रन आउट दे दिया। हालांकि, मामला बढ़ा तो इंग्लैंड के कोच भी इसमें कूद पड़े। इंग्लैंड के कोच एंडी फ्लॉवर ने इस बारे में धोनी से बात की और मामला समझाया, जिसके बाद धोनी ने उन्हें फिर से बल्लेबाजी करने का मौका दे दिया। धोनी की इस काम की बेहद सराहना भी की गई और उन्हें बाद में आईसीसी स्प्रिट ऑफ क्रिकेट अवार्ड से भी नवाजा गया।

App download animated image Get the free App now