#4 बाग़ी टीम का दक्षिण अफ़्रीकी दौरा
एक वक़्त था जब दक्षिण अफ़्रीका को उसकी रंगभेद नीति की वजह से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से बाहर कर दिया गया था। ऐसे में दक्षिण अफ़्रीकी क्रिकेट बोर्ड ने कई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर को अपने देश में खेलने के लिए न्योता दिया। इसके लिए ऊंची कीमत भी देने का वादा किया गया। ऐसे में 1980 के दशक में वेस्टइंडीज़ की बाग़ी टीम दक्षिण अफ़्रीकी दौरे पर क्रिकेट खेलने गई। इस दौरे में टेस्ट क्रिकेटर को 1,20,000 अमेरिकी डॉलर और बाक़ी खिलाड़ियों को 1,00,000 अमेरिकी डॉलर की कमाई हुई। लॉरेंस रोवे, कोलिन क्रॉफ़्ट, सिल्वेस्टर क्लार्क और एज़रा मोसेले उन खिलाड़ियों में शामिल थे जो इस बाग़ी दौरे पर गए थे। इस घटना से वेस्टइंडीज़ क्रिकेट बोर्ड की काफ़ी बदनामी हुई थी।
Edited by Staff Editor