आईपीएल में अब तक 8 सीज़न हो चुके हैं और 9वां सीज़न जारी है। आईपीएल इतिहास में अबतक बहुत सारे विवाद भी हो चुके हैं। कई खिलाड़ियों ने मैदान पर गर्मजोशी को नया आयाम दिया।
उन्होंने अपने देश के लिए एक साथ क्रिकेट खेला। जिनमे से कुछ ने साथ में वर्ल्डकप भी जीता। लेकिन विवादों का सिलसिला यूं ही बदस्तूर जारी रहा।
आज हम आपको आईपीएल इतिहास के 5 बड़े विवादों के बारे में बता रहे हैं:
#5 विराट कोहली का अंपायर से उलझना
विराट कोहली अपने आक्रमकता के लिए जाने जाते हैं। भले ही उनके हाथ में बल्ला न हो। ये बल्लेबाज़ आरसीबी का उस दौरान कप्तान था, जब मैदापन पर मौजूद अंपायर से वह अपने साथी टीम के खिलाड़ी दिनेश कार्तिक के साथ बहस कर बैठा था।
आईपीएल-8 के दौरान बैंगलोर और हैदराबाद के बीच हो रहे इस मुकाबले में जब अंपायर ने हल्की बूंदाबांदी में भी मैच जारी रखा। तो कोहली को अंपायर की ये बात नागवार गुज़री और और वह अंपायर धर्मसेना के पास गये और उन्होंने मैच बंद करने को कहा।
वहीं अंपायर अनिल चौधरी ने मामले का बीच-बचाव कराने की कोशिश की लेकिन दिनेश कार्तिक को बहस करता देख, अंपायर हैरान रह गये।