#4 जब वॉटसन से भिड़ गये पोलार्ड
साल 2013 में राजस्थान और मुंबई के बीच हुए मैच में वॉटसन और पोलार्ड के बीच तीखी नोंक झोंक देखने को मिली। पोलार्ड लगातार वॉटसन पर कमेंट किए जा रहे थे। जिस पर वॉटसन को काफी तेज गुस्सा आया। पोलार्ड के उकसाने पर ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर काफी नाराज दिखे, इसी वजह से वह अगले ओवर में आउट हो गये। उनका कैच पोलार्ड ने ही पकड़ा। हालांकि वाटसन ने पोलार्ड की शिकायत अंपायर असद रउफ से की थी। जिन्होंने रोहि्त शर्मा से पोलार्ड को शांत रहने के लिए कहा था। राहुल द्रविड़ उस वक्त राजस्थान रॉयल्स के कप्तान थे। उन्होंने इस मामले को हल्के में नहीं लिया और उन्होंने पोलार्ड को कायर बताया था।
Edited by Staff Editor