#3 कोहली और गंभीर के बीच शाब्दिक जंग
आईपीएल के छठे संस्करण में कोहली का कैच केकेआर के कप्तान गंभीर ने पकड़कर उनके खिलाफ कमेंट पास किया था। जिस वजह से कोहली पवेलियन जाने के बजाय गंभीर की तरफ बढ़े। गुस्से में गंभीर भी कोहली की तरफ लपके ऐसे में रजत भाटिया को बीच-बचाव कराने आना पड़ा।हालांकि इन दोनों खिलाड़ियों ने मैच के बाद इस घटना को हीट ऑफ़ द मोमेंट कहकर टाल दिया। मैच के बाद दोनों बल्लेबाजों को आईपीएल का नियम तोड़ने का दोषी पाया गया। हालांकि इन दोनों स्टार खिलाड़ियों ने उसके बाद न सिर्फ साथ में देश के लिए खेला बल्कि दिल्ली, नार्थ ज़ोन और ओएनजीसी के लिए भी साथ में खेला। लेकिन इस घटना ने फैन्स को हिलाकर रख दिया। उन्हें इन दोनों के भिड़ने का अंदाजा नहीं था।
Edited by Staff Editor