#1 लोकप्रिय थप्पड़ काण्ड
Ad
साल 2008 के आईपीएल की ये घटना आईपीएल इतिहास की सबसे शर्मनाक घटना थी। मुंबई इंडियंस और पंजाब के बीच ये मैच हो रहा था। गुस्सैल हरभजन सिंह ने श्रीसंत को उनकी किसी बात पर थप्पड़ जड़ दिया था। श्रीसंत टीम मालिकिन प्रीती जिंटा और साथी खिलाड़ी वीआरवी सिंह के साथ कैमरे में रोते हुए नजर आ रहे थे। श्रीसंत ने बाद में ट्वीट करके कहा कि ये घटना पूरी तरह से प्लान की हुई थी। इसके बाद भज्जी को पूरे टूर्नामेंट के लिए बाहर कर दिया गया था। वहीं श्रीसंत को वार्निंग देकर छोड़ दिया गया था। हालांकि आज भी आठ साल बाद श्रीसंत इस घटना के लिए इन्टरनेट पर जोक का पात्र बनाकर ट्रोल किए जाते हैं। लेखक-स्रुथी रवि, अनुवादक-मनोज तिवारी
Edited by Staff Editor