इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत भारतीय युवाओं को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ज्यादा से ज्यादा मौकें देने के उद्देश्य से किया गया था। हमने पिछले एक दशक में नए चेहरों को उभरते हुए देखा है। कई युवा खिलाड़ियों ने अपनी-अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई है तो वहीं कइयों को देश के लिए खेलने का मौका भी मिला। इस सूची में हम ऐसे ही कुछ भारतीय खिलाड़ियों का जिक्र करेंगे जिन्होंने छोटे कदमों के साथ आईपीएल द्वारा अपने लम्बे अंतराष्ट्रीय सफर की शुरुआत की। ये रहे आईपीएल द्वारा टीम इंडिया में जगह बनाने वाले खिलाड़ी।
Edited by Staff Editor