IPL की 5 सबसे बड़ी खोज जिन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम में अपने नाम का बजाया डंका

#4 मनीष पांडे

कर्नाटक के मनीष पांडे ने आईपीएल के पहले तीन सत्रों में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का प्रतिनिधित्व किया। डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ शानदार शतक बनाने के बाद, पांडे आरसीबी टीम के नियमित सदस्य बन गए और अन्य बल्लेबाजों के असफल होने के बाद पारी को बखूबी संभाल लेते थे। इसके बाद उन्होंने पुणे वॉरियर्स इंडिया के लिए अगले तीन सीजन के लिए खेला लेकिन पुणे की टीम में उन्हें ज्यादा सफलता नहीं मिली। इसके बाद साल 2014 के सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेलते हुए उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी की और इस सीजन में 16 पारियां खेलते हुए 401 रन बना डाले। इसके साथ ही इस सीजन में पांडे ने शानदार 94 रन की पारी भी खेली, जिसकी बदौलत केकेआर ने दूसरी बार आईपीएल के खिताब को इस सीजन में अपने नाम किया। लंबे इंतजार के बाद पांडे ने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच साल 2015 में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेला। इसके बाद उन्हें जनवरी 2016 में ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया। इस दौरे में पांडे ने अंतिम मैच में 81 गेंदों में 104 रनों की शानदार पारी खेली थी। सिडनी के मैदान में खेली गई पांडे की इस पारी की बदौलत भारत ऑस्ट्रेलिया के हाथों वनडे सीरीज में व्हाइट वॉश होने से बच गया। फिलहाल पांडे भारतीय वनडे टीम से अंदर बाहर की स्थिति से गुजर रहे हैं।

Edited by Staff Editor