#3 जसप्रीत बुमराह
साल 2013 के आईपीएल सीजन में मुंबई इंडियंस ने गुजरात के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को अपनी टीम में शामिल किया। बुमराह लोगों की नजरों में तब आए जब उन्होंने आईपीएल में अपने पहले मैच में ही तीन विकेट हासिल लिए। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली आईपीएल में बुमराह के पहले विकेट बने। मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए आईपीएल में बुमराह को लसिथ मलिंगा का भी काफी मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। अपने शानदार प्रदर्शन के चलते अगले सीजन के लिए मुंबई की फ्रैंचाइजी ने आईपीएल की नीलामी प्रक्रिया में बुमराह को 1.2 करोड़ रुपये की बड़ी रकम लगाकर वापस अपने साथ जोड़ा। हालांकि बुमराह अगले दो सीजन में कुछ ज्यादा खास प्रदर्शन नहीं कर पाए। इसके बाद भारतीय टीम में बुमराह को रिप्लेसमेंट के तौर पर साल 2016 में ऑस्टेलिया दौरे के लिए टीम में शामिल किया गया। इस दौरान उन्होंने 3 टी20 मुकाबलों में 6 विकेट हासिल किए। इसके बाद से ही बुमराह ने भारत की सीमित ओवरों के लिए टीम में अपनी जगह बनाई हुई है और भुवनेश्वर कुमार के साथ डेथ ओवरों में शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं।