2016 का टी-20 वर्ल्ड कप भारत में खेला गया। उम्मीद थी कि घरेलू पिच पर भारतीय टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी। लेकिन पहले ही मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने भारतीय टीम को हरा दिया। हालांकि इसके बाद भारतीय टीम ने जबरदस्त वापसी की और पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल का टिकट पक्का कर लिया। सेमीफाइनल में मेन इन ब्लू का मुकाबला वेस्टइंडीज की टीम से था। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरो में 192 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। लेकिन जिस वानखेड़े स्टेडियम में भारतीय टीम ने 5 साल पहले 50 ओवरों का वर्ल्ड कप जीता था। उसी स्टेडियम में उसे टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले से ही बाहर होना पड़ा। वेस्टइंडीज की टीम ने भारत के 192 रनों के लक्ष्य को 19.4 ओवरो में ही हासिल कर लिया। इसके बाद वेस्टइंडीज की टीम ने फाइनल में इंग्लैंड को हराकर टी-20 वर्ल्ड कप भी जीता।