2014 में भारतीय टीम ने इंग्लैंड का दौरा किया, जहां भारतीय टीम ने 5 टेस्ट, 5 वनडे और एक टी-20 मैच खेला। भारतीय टीम ने 3-1 से वनडे मुकाबला जीता लेकिन एकमात्र टी-20 मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा। यही नही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज भी भारतीय टीम बुरी तरह से हार गई और महज एक ही मैच जीत पाई। नॉटिंघम में खेला गया पहला टेस्ट मैच ड्रॉ रहा और लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने95 रनों से जीत दर्ज की। लेकिन इसके बाद तीसरे टेस्ट मैच में इंडियन टीम को 266 रनों से हार का सामना करना पड़ा। चौथा टेस्ट भी भारतीय टीम ने एक पारी और 54 रनों से गंवा दिया। 5वें और आखिरी टेस्ट मैच में भी यही हाल रहा। इंग्लैंड ने आखिरी टेस्ट मैच में 244 रनों से भारतीय टीम को हराकर सीरीज अपने नाम कर ली।
Edited by Staff Editor