2014 में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया। जहां टीम ने बॉर्डर-गावस्कर के तहत 4 टेस्ट मैच खेले। लेकिन भारतीय टीम को एक भी मैच में जीत नहीं मिली। एडिलेड और ब्रिस्बेन में खेले गए पहले 2 टेस्ट मैच को मेजबान टीम ने 48 रन और 4 विकेट से जीता। बाकी के मेलबर्न और सिडनी में खेले गए दोनों मैच ड्रॉ रहे। इसी सीरीज के दौरान तीसरे टेस्ट मैच के बाद भारतीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अचानक से टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा कर दी। सीरीज का आखिरी मैच नए कप्तान विराट कोहली की अगुवाई में खेला गया। पहले टेस्ट मैच में भी महेंद्र सिंह धोनी के चोटिल होने की वजह से कोहली ने कप्तानी की थी। नए कप्तान कोहली की अगुवाई में भारतीय टीम ने बेहतरीन खेल दिखाया लेकिन टीम मैच नहीं जीत पाई । इस सीरीज में खासकर भारतीय गेंदबाजों की जमकर आलोचना हुई।