वनडे क्रिकेट की 5 बड़े अंतर वाली जीत

272 रन – दक्षिण अफ्रीका बनाम ज़िम्बाब्वे

साल 2010 में तीन मैचों की सीरिज में दक्षिण अफ्रीका ने पहले दो मैच जीतकर सीरिज अपने नाम कर लिया था। लेकिन प्रोटेस टीम बेनोनी में हो रहे इस सीरिज के तीसरे मैच को जीतकर क्लीन स्वीप करना चाहती थी। प्रोटेस को शुरू में ही 26 रन तक अपने दो विकेट गवांने पड़े। उसके बाद मैदान पर जेपी डुमिनी और एबी डीविलियर्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चौकों-छक्कों की बरसात कर दी। दोनों बल्लेबाजों ने शतक बनाया और 219 रन तीसरे विकेट के लिए भी जोड़े। डुमिनी ने 129 रन बनाये उन्हें निकोलसन ने आउट किया वहीं एबी ने 109 रन बनाये उन्हें हैमिल्टन मसकाद्जा ने आउट किया। उसके बाद डेविड मिलर और कोलंग इनग्राम ने दक्षिण अफ्रीका को 50 ओवर में 399/6 के स्कोर तक पहुँचाया। जवाब में दक्षिण अफ़्रीकी गेंदबाजों के सामने ज़िम्बाब्वे के बल्लेबाजों का प्रदर्शन बेहद खराब रहा। जुआन थेरोन, वेन पर्नेल, एल्बी मोर्कल और जोहान बोथा ने जिम्बाब्वे को 127 रन पर समेट दिया। दक्षिण अफ्रीका ने इस मुकाबले को 272 रनों से जीत लिया।