वनडे क्रिकेट की 5 बड़े अंतर वाली जीत

275 रन – ऑस्ट्रेलिया बनाम अफगानिस्तान

साल 2015 के विश्वकप में न्यूज़ीलैंड से हारने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम का मुकाबला पर्थ में अफगानिस्तान से हुआ। इस मैच से टीम ने वापसी भी की। टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया पहले बल्लेबाज़ी चुनी लेकिन सलामी बल्लेबाज़ आरोन फिंच जल्द ही आउट हो गये। उसके बाद डेविड वार्नर और स्टीव स्मिथ ने पारी को सम्भाला वार्नर ने 92 गेंदों में शतकीय पारी खेली। उसके बाद वार्नर ने गियर बदला और अगले 50 रन मात्र 24 गेंदों में बनाये। स्मिथ ने भी अपना अर्धशतक पूरा किया, दोनों ने मिलकर दुसरे विकेट के लिए 260 रन की साझेदारी की। इससे पहले साल 2003 के विश्वकप में रिकी पोंटिंग और डेमियन मार्टिन ने भारत के खिलाफ फाइनल में वंडर्स स्टेडियम में 234 रन की साझेदारी की थी। जो रिकॉर्ड था। 178 रन बनाकर वार्नर आउट हो गये, उसके कुछ ही देर बाद स्मिथ भी 95 रन बनाकर आउट हो गये। जिसके बाद मैदान पर विस्फोटक बल्लेबाज़ मैक्सवेल आये और 39 गेंदों में 88 रन की तूफानी पारी खेली। जिसकी मदद से ऑस्ट्रेलिया ने 417/5 रन बनाये। इससे पहले विश्वकप में सबसे बड़ा स्कोर 413/5 जो भारत ने साल 2007 के विश्वकप में बरमुडा के खिलाफ बनाया था। उसे ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम कर लिया। जवाब में मिचेल जॉनसन, मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड ने अपनी गेंदों से कहर बरपाते हुए अफगानिस्तान को 142 रन ऑलआउट कर दिया। जिससे ऑस्ट्रेलिया ने ये मुकाबला 275 रन से जीत लिया।

App download animated image Get the free App now