वनडे इतिहास में रनों के लिहाज से 5 सबसे बड़ी जीत

Neeraj
रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत हासिल करने का कीर्तिमान भारत के नाम दर्ज है
रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत हासिल करने का कीर्तिमान भारत के नाम दर्ज है

टेस्ट के बाद वनडे को क्रिकेट का दूसरा सबसे कठिन प्रारूप माना जाता है। टी20 फॉर्मेट की शुरुआत से पहले ये प्रारूप फैंस के बीच काफी लोकप्रिय रहता था। हालाँकि, वनडे क्रिकेट को पंसद करने वाले फैंस की संख्या अभी भी कम नहीं है। टी20 क्रिकेट के आने के बाद वनडे में भी अब बल्लेबाज तेज गति से रन बनाने लगे हैं।

इसी वजह से वनडे में आज के समय में तीन सौ से अधिक रन बनना भी आम बात हो गई है। इस प्रारूप में ऐसे कई रिकॉर्ड बन चुके हैं जिनका टूट पाना शायद अब संभव नहीं है, वहीं कई रिकॉर्ड नए रिकॉर्ड अभी भी बनने जारी हैं। इस आर्टिकल में रनों के लिहाज से वनडे फॉर्मेट की 5 सबसे बड़ी जीत का जिक्र करने जा रहे हैं।

रनों के लिहाज से ये 5 जीत हैं सबसे बड़ी

#5 दक्षिण अफ्रीका - 258 रन, बनाम श्रीलंका (2012)

दक्षिण अफ्रीकी टीम (Image - Espn)
दक्षिण अफ्रीकी टीम (Image - Espn)

2012 में श्रीलंका ने दक्षिण अफ्रीका का दौरा किया था जहाँ दोनों देशों के बीच खेली गई पांच मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच पार्ल में खेला गया था। मुकाबले में मेजबानों ने 258 रनों से जीत दर्ज की थी। पहले बैटिंग करते हुए अफ्रीकी टीम ने हाशिम अमला (112) की शतकीय पारी की मदद से 8 विकेट गंवाकर 301 रन बनाये थे, जवाब में पूरी श्रीलंकाई टीम 21वें ओवर में महज 43 रनों पर सिमट गई थी।

#4 दक्षिण अफ्रीका - 272 रन, बनाम जिम्बाब्वे (2010)

एबी डीविलियर्स (Image - Espn)
एबी डीविलियर्स (Image - Espn)

2010 में जिम्बाब्वे ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली थी, जिसमें मेजबानों ने मेहमान टीम का 3-0 से क्लीन स्वीप किया था। सीरीज के आखिरी मैच में अफ्रीकी टीम ने जिम्बाब्वे को 272 रनों से हराया था। पहले खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका ने जेपी डुमिनी (129) और एबी डीविलियर्स (109) की शतकीय पारियों की बदौलत 399/6 का स्कोर खड़ा किया था, जवाब में मेहमान टीम 29 ओवरों में 127 रनों पर सिमट गई थी।

#3 ऑस्ट्रेलिया - 275 रन, बनाम अफगानिस्तान (2015)

डेविड वॉर्नर (Image - Espn)
डेविड वॉर्नर (Image - Espn)

2015 वर्ल्ड कप का ख़िताब ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम किया था। इसी वर्ल्ड कप के 26वें मैच में कंगारू टीम ने अफगानिस्तान को 275 रनों से हराया था। पहले खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया ने सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर द्वारा खेली गई 178 रनों की उम्दा पारी की बदौलत 6 विकेट खोकर 417 रनों का स्कोर खड़ा किया था। 418 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए अफगानिस्तान की टीम 37.3 ओवरों में 142 रनों पर ढेर हो गई थी।

#2 न्यूजीलैंड - 290 रन, बनाम आयरलैंड (2008)

ब्रेंडन मैकलम (Image - Espn)
ब्रेंडन मैकलम (Image - Espn)

वनडे फॉर्मेट में रनों के लिहाज से दूसरी सबसे बड़ी जीत हासिल करने का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के नाम दर्ज है। 2008 में एबरडीन में में खेले गए मैच में कीवी टीम ने आयरलैंड को 290 रनों से मात दी थी। पहले बैटिंग करते हुए न्यूजीलैंड ने जेम्स मार्शल (161) और ब्रेंडन मैकलम (166) की जोरदार पारियों की मदद से 2 विकेट खोकर 402 रन बनाये थे। जवाब में आयरलैंड की पूरी टीम 29वें ओवर में 112 रनों पर ऑलआउट हो गई थी।

#1 भारत - 317 रन, बनाम श्रीलंका (2023)

विराट कोहली अपने शतक का जश्न मनाते हुए
विराट कोहली अपने शतक का जश्न मनाते हुए

वनडे क्रिकेट में रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत दर्ज करने का रिकॉर्ड भारतीय टीम के नाम है। हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज का आखिरी मैच तिरुवनंतपुरम में हुआ, जिसमें भारत ने 317 रनों से रिकॉर्ड जीत हासिल की। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने निर्धारित 50 ओवरों में शुभमन गिल (116) और विराट कोहली (166*) की शतकीय पारियों की मदद से 5 विकेट खोकर 390 रन बनाये थे। जवाबी पारी में मेहमान टीम 22 ओवरों में 73 रनों पर सिमट गई थी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar