5 मौके जब टेस्ट क्रिकेट में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बने

New Zealand v Sri Lanka - 1st Test: Day 1
4. 26 रन (दानिश कनेरिया टू ब्रायन लारा, पहली पारी, 84वां ओवर)
वेस्टइंडीज का पाकिस्तान दौरा, पहला टेस्ट, मुल्तान, 2006-07 68570

इस मैच में ब्रायन लारा ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर खबर ली | उन्होंने शानदार दोहरा शतक जड़ा | 3 मैचों की सीरीज में पाकिस्तान ने हालांकि दूसरा मैच जीतकर सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली थी | टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने पहली पारी में 357 रनों का अच्छा स्कोर खड़ा किया | पाकिस्तान के टॉप ऑर्डर ने अच्छी बल्लेबाजी की | वेस्टइंडीज ने भी अपने टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत पाकिस्तान को अच्छा जवाब दिया | तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान पर 234 रनों की बढ़त ले ली | ब्रायन लॉरा ने टेस्ट क्रिकेट में नौंवा दोहरा शतक जड़ा | उस मैच में ब्रायन लारा ने काफी आक्रामक तरीके से बल्लेबाजी की, उन्होंने मात्र 79 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया | दानिश कनेरिया के एक ओवर में तो उन्होंने 26 रन ठोंक दिए, उन्होंने कनेरिया को एक ही ओवर में 3 छक्के और 2 चौके जड़े | उस समय टेस्ट क्रिकेट में एक ओवर में बनाया गया ये चौथा सबसे बड़ा स्कोर था | बाद में ब्रैंडन मैक्कलम ने इस रिकॉर्ड की बराबरी की | हालांकि वेस्टइंडीज क्रिकेट इन दिनों मुश्किलों से घिरी हुई है | उनके कोच फिल सिमंस को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है, जबकि स्टार खिलाड़ी आंद्रे रसेल कोर्ट की कार्रवाई का सामना कर रहे हैं | उन पर 2 साल का बैन भी लगाया जा सकता है | पिछले कुछ समय से भले ही वेस्टइंडीज क्रिकेट जूझ रही हो लेकिन t-20 में उनका प्रदर्शन लाजवाब रहा है | वर्ल्ड क्रिकेट में सिर्फ वेस्टइंडीज के पास 2 T-20 वर्ल्ड कप का खिताब है |