5 मौके जब टेस्ट क्रिकेट में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बने

New Zealand v Sri Lanka - 1st Test: Day 1
#1 28 रन (रॉबिन पीटरसन टू ब्रायन लारा-120वां ओवर)
वेस्टइंडीज का दक्षिण अफ्रीका दौरा, पहला टेस्ट, जोहान्सबर्ग, दक्षिण अफ्रीका, 2003-04 9510e9268ac6acdad58364aec1c81e7c

2003 में 4 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए वेस्टइंडीज का दक्षिण अफ्रीका दौरा कुछ खास नहीं रहा | पूरी सीरीज के दौरान ब्रायन लारा एकमात्र ऐसे बल्लेबाज रहे जिन्होंने अफ्रीकी गेंदबाजों का डटकर सामना किया | वेस्टइंडीज की टीम 3-0 से वो सीरीज बुरी तरह हार गई | पूरी सीरीज के दौरान प्रोटियाज बल्लेबाज अपने रंग में दिखे, उन्होंने कैरिबियाई गेंदबाजों की जमकर पिटाई की | दक्षिण अफ्रीका के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों ने कई शतक लगाए | वहीं दूसरी तरफ साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन किया | उन्होंने वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को क्रीज पर पैर जमाने का मौका तक नहीं दिया | जोहानिसबर्ग में खेले गये पहले टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज ने अच्छा संघर्ष किया, लेकिन पूरी सीरीज में वो इसे दोहरा ना सके | पहले टेस्ट में पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने ग्रीम स्मिथ और जैक कैलिस के शतकों की बदौलत 561 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किय़ा | जवाब में वेस्टइंडीज ने भी उसी अंदाज में बल्लेबाजी की, लेकिन साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों की तरह वो डटकर नहीं खेल सके | पूरी टीम 410 रनों पर ऑल आउट हो गई | एकमात्र बल्लेबाज ब्रायन लारा वेस्टइंडीज के लिए संघर्ष करते रहे, लेकिन दूसरे छोर से सिवाय डेरेन गंगा के अलावा उन्हें कोई साथ नहीं मिला | डेरेन गंगा ने मैच में अर्धशतकीय पारी खेली | अपने 150 रन पूरे करने के बाद और विकेट गिरता देख ब्रायन लारा ने तेजी से रन बनाने शुरु कर दिए | विकेट की तलाश में दक्षिण अफ्रीका की तरफ से रॉबिन पीटरसन को गेंदबाजी पर लगाया गया, लेकिन लारा के मन में तो कुछ और ही चल रहा था | लारा रॉबिन पीटरसन पर टूट पड़े, उन्होंने पीटरसन के एक ओवर में 4 चौके और 2 छक्कों की मदद से 28 रन ठोंक डाले| उस समय टेस्ट क्रिकेट में एक ओवर में रनों के लिहाज से वो सबसे बड़ा स्कोर था | लेकिन इसके तुरंत बाद ब्रायन लारा आउट हो गए, और उनके आउट होते ही वेस्टइंडीज की हार लगभग तय हो गए | आखिर में दक्षिण अफ्रीका ने य़े मैच 189 रनों से अपने नाम किया |

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications