टेस्ट क्रिकेट इतिहास के 5 सबसे महंगे ओवर

आईसीसी टी-20 वर्ल्डकप का वह मैच जिसमें युवराज सिंह ने स्टुअर्ट ब्रॉड की लगातार 6 गेंदों पर 6 छक्के उड़ाए थे। आईपीएल में क्रिस गेल की धुआंधार पारियां। ये क्रिकेट के यादगार लम्हों में से एक हैं। जिन्हें लोग नहीं भूल सकते हैं। लेकिन ये सब कुछ टी-20 खेल में ही देखने को मिला है। ऐसे में अगर बात की जाये टेस्ट मैचों की, तो एक ओवर में काफी रन बनने वाले ओवर्स को जानकर आपको हैरानी होगी। लेकिन इस प्रारूप में भी कई मैचों में बल्लेबाजों ने जमकर गेंदबाजों की खबर ली है। आज इस आर्टिकल के जरिये हम आपको कुछ ऐसे ही ओवरों के बारे में बता रहे हैं, जिनमें काफी रन बने हैं: #5 26 रन(सुरंगा लकमल बनाम ब्रेंडन मैकुलम- 55वां ओवर पहली बारी) श्रीलंका बनाम न्यूज़ीलैंड, पहला टेस्ट, क्राइस्टचर्च, 2014-15 श्रीलंका की टीम इस वक्त बदलाव के दौर से गुजर रही है। जिसकी वजह से टीम में अनुभवहीन खिलाड़ियों की भरमार है। कुमार संगकारा और महेला जयवर्धने के जाने के बाद ये टीम अमूमन कमजोर हो गयी है। साल 2014 में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ ऐसा ही देखने को मिला। क्राइस्टचर्च में हुए पहले टेस्ट मैच में न्यूज़ीलैंड का स्कोर 212-4 था। मैदान पर कप्तान मैकुलम का साथ जिमी निशाम निभा रहे थे। मैकुलम इस दौरान काफी तेज बल्लेबाज़ी कर रहे थे। इसी मैच में उन्होंने 74 गेंदों में शतक ठोंक दिया था। मैकुलम ने सुरंगा लकमल के एक ओवर में तो कमाल की बल्लेबाज़ी करते हुए दुनिया का 5 वां सबसे महंगा टेस्ट ओवर बना दिया। इस ओवर में तीन छक्के और 2 चौके मैकुलम ने लगाये। हालाँकि मैकुलम इस मैच में 5 रन से अपने दोहरे शतक से दूर रह गये। न्यूज़ीलैंड ने इस मैच को 8 विकेट से जीता था। साथ ही सीरीज के दूसरे मैच में भी कीवी टीम को 193 रन से जीत मिली थी। #4 26 रन (दानिश कनेरिया बनाम ब्रायन लारा-84वां, पहली पारी) वेस्टइंडीज बनाम पाकिस्तान, दूसरा टेस्ट, मुल्तान, पाकिस्तान, 2006-07 ब्रायन लारा ने पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान में दोहरा शतक बनाया था। ये दूसरा टेस्ट मैच था जिसे पाकिस्तान ने 2-0 से जीतकर सीरीज अपने नाम किया था। टॉस जीतकर पाकिस्तान ने इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 357 रन बनाये थे। जवाब में वेस्टइंडीज ने लारा के नौवें दोहरे शतक के बदौलत 234 रन की लीड ले ली। लारा इस मैच में काफी आक्रामक थे और उन्होंने इस मैच में 79 गेंदों में शतक मार दिया था। इसी मैच में उन्होंने दानिश कनेरिया के एक ओवर में 26 रन भी ठोंक दिए थे। जिसमें 3 छक्के और 2 चौके लगाये थे। बाद में इस रिकॉर्ड की बराबरी मैकुलम ने की थी। वहीं वेस्टइंडीज क्रिकेट आज की तारीख में काफी उतार-चड़ाव से गुजर रहा है। टीम के हेड कोच फिल सिमंस को हटाया गया है और आंद्रे रसेल की कोर्ट में पेशी चल रही है। जिसमें उन्हें 2 साल तक का बैन भी हो सकता है। लेकिन दूसरी तरफ विंडीज की टीम टी-20 में दो बार चैंपियन बन चुकी है। #3 27 रन (हरभजन सिंह बनाम शाहिद आफरीदी- 136वां ओवर, पहली पारी) भारत बनाम पाकिस्तान, पहला टेस्ट, मुल्तान, पाकिस्तान 2006-07 साल 2006 की शुरुआत में भारत और पाकिस्तान के बीच ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज हुई थी। टॉस जीतकर पाकिस्तान ने इस मैच में 657 रन बनाये थे। मुल्तान की पिच पूरी तरह से बल्लेबाजों को समर्पित थी। जहाँ सिर्फ 8 विकेट गिरे और हजार से ज्यादा रन बने। शाहिद आफरीदी और कामरान अकमल ने भारतीय गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए 126 गेंदों में 170 रन की साझेदारी की थी। दोनों बल्लेबाजों ने अपने-अपने शतक 80 गेंदों में पूरे किए थे। आफरीदी ने 103 रन की पारी में 7 छक्के लगाये थे। जिनमें 4 छक्के आफरीदी ने हरभजन के एक ही ओवर में उड़ाए थे। इस ओवर में 27 रन बने जो टेस्ट में तीसरा सबसे ज्यादा रन वाला ओवर रहा। हालाँकि इस दौरे के बाद भारत ने कभी भी पाकिस्तान का दौरा नहीं किया। #2 28 रन (जेम्स एंडरसन बनाम जार्ज बेली-87वां ओवर) द एशेज, तीसरा टेस्ट, पर्थ, ऑस्ट्रेलिया-2013 साल 2013 के एशेज में ऑस्ट्रेलिया ने अपने ही अंदाज में इंग्लैंड पर 3-0 की अजेय बढ़त हासिल की थी। जिसमें पर्थ में हुए टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने 150 रन की बढ़ी जीत दर्ज की थी। इस सीरीज में मिचेल जॉनसन ने कमाल की गेंदबाज़ी की थी। पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने 395 रन बनाये थे। जवाब इंग्लैंड की पूरी टीम 251 रन बनाकर आलआउट हो गयी थी। इसी मैच की दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने शेन वॉटसन और डेविड वार्नर की तेज तर्रार शतक की बदौलत 340-6 का स्कोर बनाया। उसके बाद बेली और जॉनसन ने कमाल की बल्लेबाज़ी की। बेली ने इस दौरान एंडरसन के एक ओवर में 28 रन ठोंक दिए। ये टेस्ट इतिहास का दूसरा सबसे महंगा ओवर बन गया। इस ओवर में बेली ने तीन छक्के और 2 चौके लगाये थे। जिसके बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के सामने 504 रन का लक्ष्य रखा था। #1 28 रन (रॉबिन पीटरसन बनाम ब्रायन लारा-120 वां ओवर) वेस्टइंडीज़ बनाम दक्षिण अफ्रीका, पहला टेस्ट, जोहांसबर्ग, दक्षिण अफ्रीका, 2003-04 साल 2003 में दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर वेस्टइंडीज था। इस दौरे पर सिर्फ लारा ने विंडीज की तरफ से कमाल की बल्लेबाज़ी थी। तो वहीं प्रोटियाज़ के बल्लेबाजों ने वेस्टइंडीज़ के गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी थी। दक्षिण अफ़िरीका ने ये सीरीज़ 3-0 से जीता था। जोहांसबर्ग में हुए पहले टेस्ट में कैरेबियाई बल्लेबाजों ने थोड़ी अच्छी बल्लेबाज़ी की थी। जिसके बाद पूरे सीरीज में उनका खराब प्रदर्शन जारी रहा। वहीं कालिस और स्मिथ की जबरदस्त बल्लेबाज़ी के बदौलत प्रोटेस टीम ने 561 रन बनाये थे। जवाब में ब्रायन लारा के दोहरे शतक और डैरेन गंगा के अर्धशतक के बदौलत वींडीज ने भी 410 रन बनाये थे। लारा ने अपनी इस पारी के दौरान स्पिनर रॉबिन पीटरसन के एक ओवर में 28 रन ठोंके थे। जिसमें 4 चौके और दो छक्के लगाये थे। ये ओवर टेस्ट क्रिकेट के इतिहास का सबसे ज्यादा रन वाला ओवर बना गया। हालाँकि दक्षिण अफ्रीका ने इस मैच को 189 रन से जीत लिया था। लेखक-राजदीप पुरी, अनुवादक-जितेन्द्र तिवारी