टेस्ट क्रिकेट इतिहास के 5 सबसे महंगे ओवर

#4 26 रन (दानिश कनेरिया बनाम ब्रायन लारा-84वां, पहली पारी)
वेस्टइंडीज बनाम पाकिस्तान, दूसरा टेस्ट, मुल्तान, पाकिस्तान, 2006-07

ब्रायन लारा ने पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान में दोहरा शतक बनाया था। ये दूसरा टेस्ट मैच था जिसे पाकिस्तान ने 2-0 से जीतकर सीरीज अपने नाम किया था। टॉस जीतकर पाकिस्तान ने इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 357 रन बनाये थे। जवाब में वेस्टइंडीज ने लारा के नौवें दोहरे शतक के बदौलत 234 रन की लीड ले ली। लारा इस मैच में काफी आक्रामक थे और उन्होंने इस मैच में 79 गेंदों में शतक मार दिया था। इसी मैच में उन्होंने दानिश कनेरिया के एक ओवर में 26 रन भी ठोंक दिए थे। जिसमें 3 छक्के और 2 चौके लगाये थे। बाद में इस रिकॉर्ड की बराबरी मैकुलम ने की थी। वहीं वेस्टइंडीज क्रिकेट आज की तारीख में काफी उतार-चड़ाव से गुजर रहा है। टीम के हेड कोच फिल सिमंस को हटाया गया है और आंद्रे रसेल की कोर्ट में पेशी चल रही है। जिसमें उन्हें 2 साल तक का बैन भी हो सकता है। लेकिन दूसरी तरफ विंडीज की टीम टी-20 में दो बार चैंपियन बन चुकी है।