टेस्ट क्रिकेट इतिहास के 5 सबसे महंगे ओवर

#3 27 रन (हरभजन सिंह बनाम शाहिद आफरीदी- 136वां ओवर, पहली पारी)
भारत बनाम पाकिस्तान, पहला टेस्ट, मुल्तान, पाकिस्तान 2006-07

साल 2006 की शुरुआत में भारत और पाकिस्तान के बीच ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज हुई थी। टॉस जीतकर पाकिस्तान ने इस मैच में 657 रन बनाये थे। मुल्तान की पिच पूरी तरह से बल्लेबाजों को समर्पित थी। जहाँ सिर्फ 8 विकेट गिरे और हजार से ज्यादा रन बने। शाहिद आफरीदी और कामरान अकमल ने भारतीय गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए 126 गेंदों में 170 रन की साझेदारी की थी। दोनों बल्लेबाजों ने अपने-अपने शतक 80 गेंदों में पूरे किए थे। आफरीदी ने 103 रन की पारी में 7 छक्के लगाये थे। जिनमें 4 छक्के आफरीदी ने हरभजन के एक ही ओवर में उड़ाए थे। इस ओवर में 27 रन बने जो टेस्ट में तीसरा सबसे ज्यादा रन वाला ओवर रहा। हालाँकि इस दौरे के बाद भारत ने कभी भी पाकिस्तान का दौरा नहीं किया।