टेस्ट क्रिकेट इतिहास के 5 सबसे महंगे ओवर

#2 28 रन (जेम्स एंडरसन बनाम जार्ज बेली-87वां ओवर)
द एशेज, तीसरा टेस्ट, पर्थ, ऑस्ट्रेलिया-2013

साल 2013 के एशेज में ऑस्ट्रेलिया ने अपने ही अंदाज में इंग्लैंड पर 3-0 की अजेय बढ़त हासिल की थी। जिसमें पर्थ में हुए टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने 150 रन की बढ़ी जीत दर्ज की थी। इस सीरीज में मिचेल जॉनसन ने कमाल की गेंदबाज़ी की थी। पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने 395 रन बनाये थे। जवाब इंग्लैंड की पूरी टीम 251 रन बनाकर आलआउट हो गयी थी। इसी मैच की दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने शेन वॉटसन और डेविड वार्नर की तेज तर्रार शतक की बदौलत 340-6 का स्कोर बनाया। उसके बाद बेली और जॉनसन ने कमाल की बल्लेबाज़ी की। बेली ने इस दौरान एंडरसन के एक ओवर में 28 रन ठोंक दिए। ये टेस्ट इतिहास का दूसरा सबसे महंगा ओवर बन गया। इस ओवर में बेली ने तीन छक्के और 2 चौके लगाये थे। जिसके बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के सामने 504 रन का लक्ष्य रखा था।